Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घूस लेने पर सीट से ही गिरफ्तार रेशम निदेशालय का बाबू

गिरफ्तार रेशम निदेशालय का बाबू

Babu of Directorate of silk arrested from seat for taking bribe

लखनऊ : बढ़ते करप्शन में कोई सुधार नजर नही आ रहा है। हाल ही में निदेशालय के बाबू को घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। जिसके चलते ऐंटी करप्शन की टीम ने रेशम निदेशालय के बाबू को घूस लेने के आरोप गिरफ्तार कर लिया है। और गोमतीनगर थाने में आरोपित को दाखिल किया है। हमे पता चला है की बाबू को रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोपित ने 90 प्रतिशत जीपीएफ और बीमा के रुपये पास करने के लिए घूस मांगी थी ।

जानें सोने-चांदी का ताजा भाव, कीमतों में थमती गिरावट

सलमान खान ने शो “Bigg Boss 14” के लॉन्च होने का किया खुलासा

सूत्रों के मुताबिक गोमतीनगर स्थित विनीत खंड में जितेन्द्र कुमार सिंह रहते हैं। उन्होंने शिकायत की थी कि विशेष श्रेणी वाहन चालक के पद से रिटायर्ड पिता कन्हैया सिंह के 90 प्रतिशत जीपीएफ और बीमा के रुपये पास करने के नाम पर रेशम निदेशालय में तैनात कनिष्ठ लिपिक आलोक शुक्ला 10 हजार रुपये घूस मांग रहा है। उनकी कहि हुई बातों को जागुरक्ता से लेते हुए एसपी ऐंटी करप्शन ब्यूरो ने तुरंत ही टीम बनाई और आरोपित को ट्रैप करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। बनाए हुए तकनीक से वे ट्रैप टीम विश्वास खंड स्थित रेशम निदेशालय के ऑफिस पहुंच गए। जैसे ही आरोपित लिपिक ने 10 हजार रुपये घूस ली, ऐंटी करप्शन की टीम ने उसे उसकी सीट से ही गिरफ्तार कर लिया। एसपी ऐंटी करप्शन ने बताया कि आरोपित को गोमतीनगर थाने में दाखिल किया गया है। उसके खिलाफ गोमतीनगर थाने में ही रिपोर्ट दर्ज करवाई जा रही है। ऐंटी करप्शन की टीम ने अपने सूझ बूज और सेहनशीलता के साथ इस केस की गुत्थी को सुलझाया। हालांकि इन्वैस्टिगेशन अभी जारी है।

Exit mobile version