फर्रुखाबाद। जिला पंचायत कार्यालय में खुलेआम रिश्वत (bribe) लिए जाने का खुलासा हो गया है। लखनऊ से आई एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को जिला पंचायत कार्यालय के कर्मचारी रजनीश यादव को रिश्वत (bribe) लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है।
एंटी करप्शन टीम रजनीश यादव को लेकर फतेहगढ़ कोतवाली गई और रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
बताया गया कि बाबू रजनीश यादव ने छिबरामऊ निवासी ठेकेदार अजय यादव से काम कराने के लिए 50 हजार रुपयों की मांग की थी। अजय यादव कृष्णा कंस्ट्रक्शन नामक फर्म से ठेकेदारी करते हैं। ठेकेदार अजय यादव ने बिना रिश्वत काम कराने के लिए बाबू को मनाया लेकिन रजनीश 50 हजार लेने के बाद ही काम करवाने की जिद पर अड़ गया। इसी बात से गुस्साए अजय यादव ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया टीम ने रजनीश को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई।
जब आज अजय रजनीश को रुपए देने जिला पंचायत कार्यालय गए। तभी एंटी करप्शन टीम ने रजनीश को रिश्वत के 50 हजार रुपयो सहित पकड़ लिया। रजनीश यादव के पकड़े जाते ही विभाग में जबरदस्त हड़कंप मच गया है।