Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमित शाह के कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद बाबुल सुप्रियो हुए सेल्फ आइसोलेट

विधानसभा चुनाव Babul Supriyo

विधानसभा चुनाव

कोलकाता। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाये जाने के बाद केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने रविवार को खुद को क्वारंटीन कर लिया।

पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुप्रीयो हाल ही नयी दिल्ली में श्री शाह से सम्पर्क में आए थे।

गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए, ट्वीट कर दी जानकारी

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं श्री अमित शाह जी से मिला था और डॉक्टरों ने मुझे खुद को परिवार के सदस्यों से दूर रहने की सलाह दी है। अगले कुछ दिनों में कोरोना की जांच करा लूंगा।”

उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील करते हुए कहा, “कोविड-19 को लेकर जारी सभी नियमों और प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।”

यूपी के कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव, एसजीपीजीआई में भर्ती

उल्लेखनीय है कि श्री शाह कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं और उन्होंने उन सभी लोगों से कोरोना की जांच करवाने की अपील की है, जो उनके सम्पर्क में आए हैं।

श्री सुप्रीयो ने कहा, “ श्री अमित शाह जी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने को लेकर चिंतित हूं। वह एक परिश्रमी व्यक्ति हैं और काफी समय से कोरोना के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे हैं। हमें उम्मीद है और दुआ करते हैं कि वह जल्द स्वस्थ हों।”

Exit mobile version