Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाबर रोड का नाम बदलकर ‘पांच अगस्त’ मार्ग किया जाए : पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल

दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल

दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल

नयी दिल्ली। दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने मंगलवार को नयी दिल्ली के पाश इलाके बंगाली मार्केट में बाबर रोड का नाम बदलकर पांच अगस्त मार्ग किये जाने की मांग की है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री गोयल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर बाबर रोड का नाम बदलने का आग्रह किया है। उन्होंने बाबर रोड का नाम पांच अगस्त मार्ग करने का आग्रह किया है। बाबर रोड नयी दिल्ली के बंगाली मार्केट इलाके में स्थित है और राजधानी का मशहूर बाजार भी है। यहां के व्यापारी संघ और आरडब्ल्यूए ने मिलकर यह तय किया है कि राममंदिर भूमि पूजन को देखते हुए आज और कल मार्केट में रोशनी और दिए जलाए जाएंगे।

पाकिस्तान ने नए राजनीतिक नक्शे पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- इसकी कोई वैधता नहीं

गौरतलब है कि पिछले साल पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के विशेष प्रावधानों को खत्म करने के साथ धारा 35 ए भी समाप्त कर दी गई थी। राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया था। इस पांच अगस्त बुधवार को अयोध्या में राममंदिर का भूमि पूजन किया जाना है।

श्री गोयल ने पत्र में लिखा है कि प्रधानमंत्री पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास करने जा रहे हैं। बाबरी विवाद के समय चर्चा होती थी कि बाबर आक्रांता था, तब से ही मांग चल रही थी कि बाबर रोड का नाम बदला जाना चाहिए और अब बाबर रोड का नाम बदलकर पांच अगस्त मार्ग रखा जाए।

नेपाल बॉर्डर पर रोके गए जानकी मंदिर के महंत, भूमि पूजन में नहीं हो पाएंगे शामिल

भाजपा नेता ने आज बाबर रोड के साइन बोर्ड पर ‘5 अगस्त मार्ग’ का साइनबोर्ड लगा दिया। नया साइनबोर्ड लगाने से पहले गोयल ने अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन में कहा श्री शाह को पत्र लिखकर बाबर रोड का नाम बदलने का अनुरोध किया गया है। श्री मोदी कल अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन करने जा रहे हैं और इस अवसर पर बाबर रोड का नाम भी बदला जाये तो अच्छा रहेगा।

Exit mobile version