Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चार हाथ और चार पैर के साथ बच्चे का जन्म, लोगों ने कहा- भगवान का अवतार

baby

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक बच्चे (Baby) ने विभिन्न आकार से जन्म लिया। बच्चे (Baby) की आकृति में दो हाथ दो पैर पेट के हिस्से से अलग से जुड़े हुए थे। अद्भुत बच्चे (Baby) के जन्म लेते ही इसकी जानकारी पूरी इलाके में आग की तरह फैल गई और बच्चे को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। बच्चे के जन्म को लेकर तरह-तरह की बाते चर्चाओं में है। फिलहाल डॉक्टर का कहना है कि बच्चा स्वस्थ्य है बच्चे को किसी प्रकार से कोई भी दिक्कत नहीं है।

यह हैरतअंगेज मामला जिले के मियागंज ब्लाक के गांव कल्ली अड़ार के रहने वाले दंप्ति का है। जहां एक महिला ने चार हाथ पैर वाले अद्भुत बच्चे (Baby)को जन्म दिया है। गांव कल्ली अड़ार के रहने वाले प्रदीप की पत्नी सुषमा प्रेग्नेंट थी इस बीच वक्त के साथ-साथ अपना उपचार भी करवाया था।

सुषमा को सोमवार को प्रसव पीड़ा हुई तो प्रदीप अपनी पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मियागंज ले आए। जहां देर रात 2:00 बजे एक अद्भुत बच्चे (Baby) को जन्म दिया इस बच्चे के चार हाथ और चार पैर हैं, दो पैर और दो हाथ पेट के हिस्से से जुड़े हुए हैं। इस तरह की आकृति वाले लोगों को आधार माना जाता है। कई प्रदेशों में भी इस तरह के बच्चे देखे गए हैं इनकी प्रतिभाएं अलग होती है।

पिता बोले- सब ईश्वर की देन

वहीं चार हाथ और चार पैर वाला बच्चा होने की सूचना पर बहुत लोग आश्चर्यचकित हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ ने प्रसव के बाद अलग आकृति वाले बच्चे को देखा तो प्राथमिक उपचार के साथ लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां पर जच्चा और बच्चा का उपचार किया गया।

उपचार के बाद डॉक्टर ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वास्थ्य हैं। वहीं मेडिकल कॉलेज से गांव कल्ली अडार घर पहुंचे जच्चा बच्चा को देखने के लिए हुजूम लग गया। इस को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं पनप रही हैं। कहीं कोई ग्रहण का दोष बता रहा है कहीं कोई अन्य घटनाओं से जोड़ रहा है।

सपाट शुरुआत के बाद शेयर बाजार में आई मजबूती, सेंसेक्स ने भी दिखाई तेजी

वहीं नवजात के पिता प्रदीप का कहना है कि जैसा भी बच्चा हुआ है, सब ईश्वर की देन है। डॉक्टरों ने भी कह दिया है कि बच्चा स्वस्थ है अब इसका ऐसे ही पालन-पोषण करेंगे। हमारे अंदर किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल नहीं है।

Exit mobile version