Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सबसे खतरनाक बेबी सीरियल किलर नर्स दोषी करार, सात नवजातों की ली थी जान

Lucy Letby

Lucy Letby

ब्रिटेन। ब्रिटेन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 33 साल की नर्स सात नवजात बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। इसके अलावा उसने छह और बच्चों को मारने की कोशिश की। पता नहीं यह महिला नर्स थी या कसाई? मामला उत्तर पश्चिम इंग्लैंड के काउंटेस ऑफ चेस्टर अस्पताल का है। मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट ने महिला को इस मामले का दोषी पाया है और सोमवार को उसे सजा सुनाई जाएगी। इस महिला नर्स का नाम लूसी लेटबी (Lucy Letby) है।

33 साल की लेटबी (Lucy Letby) साल 2015 से 2016 के बीच काउंटेस ऑफ चेस्टर अस्पताल में काम करने के दौरान सात नवजात बच्चों की हत्या कर दी थी, जबकि छह अन्य नवजात की हत्या करने की कोशिश की। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, 10 महीने के ट्रायल के बाद मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट ने शुक्रवार को उसे नवजात बच्चों की हत्या का दोषी पाया। दोषी पाए जाने के बाद इस नर्स (Lucy Letby) ने खुद को ‘भयानक दुष्ट महिला’ बताया है।

किसी को जहर देकर तो किसी को दूध पिलाकर मार डाला

ब्रिटेन की क्राउन प्रोस्यूक्यूशन सर्विस (CPS) ने बताया कि 2015 और 2016 के बीच अस्पताल के नवजात वार्ड में कुल 13 बच्चों पर हमला करने के लिए लेटबी ने कई तरीके अपनाए। कुछ बच्चों को इंसुलिन का इंजेक्शन देकर जहर दिया गया तो कुछ को हवा का इंजेक्शन लगाया गया। वहीं, किसी को जबरदस्ती दूध पिलाकर मार दिया गया। मरने से पहले उन पर कई हमले किए गए। लेटबी का मकसद सिर्फ बच्चों को मारना होता था। मगर वह अपने को-वर्कर्स को यह यकीन दिलाना चाहती थी बच्चों की मौतें खुद-ब-खुद ही हुई है।

सोमवार को सुनाई जाएगी सजा

नवजात के परिवार वालों ने एक बयान में कहा, ‘हम तबाह हो गए, गुस्से में हैं और स्तब्ध महसूस कर रहे हैं, हम वास्तव में कभी नहीं जान पाएंगे कि आखिर ऐसा क्यों हुआ।’ बता दें कि इस घिनौनी करतूत के लिए लेटबी को सोमवार को सजा सुनाई जाएगी। उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा सकती है।

‘मैंने जानबूझकर उन्हें मार डाला’

2015 में तीन बच्चों की मौत के बाद डॉक्टर्स ने काफी चिंता जताई। इसके बाद जब और बच्चों की मौत होने लगी तब कुछ सीनियर डॉक्टरों ने लेटबी पर शक किया और इसको लेकर मीटिंग की। इसके बाद जांच शुरू हुई और लेटबी की गिरफ्तारी हुई।

दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देगी योगी सरकार, खाते में जाएंगे इतने रुपए

इसके बाद जब पुलिस उसके घर की तलाशी लेने पहुंची तो उसने वहां एक नोट मिला, जिस पर लेटबी (Lucy Letby) की हैंड राइटिंग थी। उस नोट में लिखा था, ‘मैंने जानबूझकर उन्हें मार डाला क्योंकि मैं उनकी देखभाल करने में सक्षम नहीं हूं। मैं एक भयानक दुष्ट इंसान हूं। मैं दुष्ट हूं इसलिए मैंने यह किया।’

Exit mobile version