मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से जुड़ी अनसुनी बातें और बच्चन परिवार का 100 साल पुराना इतिहास बच्चन्स: ए सागा ऑफ एक्सीलेंस (Bachchans: A Saga of Excellence) में लोगों को जानने को मिलेगा।
बच्चन्स: ए सागा ऑफ एक्सीलेंस (Bachchans: A Saga of Excellence) किताब में बच्चन परिवार की 100 साल की कहानी बयां की गई है।लेखक एसएमएम औसाजा की किताब बच्चन्स: ए सागा ऑफ एक्सीलेंस में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पिता हरिवंशराय बच्चन के अद्भुत यात्रा से लेकर अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नन्दा के फिल्मी पर्दे की शानदार पारी के किस्से को इस किताब में शामिल किया गया हैं।
हाल ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इस किताब का अनावरण किया और अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि,संग्रह और दस्तावेज़ीकरण के लिए एसएमएम औसाजा ने बहुत मेहनत की हैं, जिसके जरिये यह किताब मुमकिन हो पाई है। मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि मैं पुस्तक और दिग्गजों के जीवन को संग्रहित करने और दस्तावेजीकरण करने के औसाजा के सभी प्रयासों का समर्थन करता हूं। हमारे देश में, भावी पीढ़ी के लिए सिनेमा के इतिहास का दस्तावेजीकरण करना महत्वपूर्ण है, और मैं इस उद्देश्य के प्रति उनके समर्पण और प्रतिबद्धता से उत्साहित हूं।
राहुल गांधी ने बजरंग पूनिया व अन्य पहलवानों से की मुलाकात, WFI विवाद पर हुई चर्चा
एसएमएम औसाजा ने कहा, बच्चन परिवार के करियर से जुड़े महान कार्यों को ध्यान में रखते हुए उन पर किताब लिखना एक सम्मान की बात है। उनके जीवन और समय का वर्णन करने की अपनी चुनौतियां थी। बच्चन परिवार ने मेरे इस प्रयास का समर्थन किया और अपना भरोसा जताया। यह उनकी कला के सम्मान में 12 साल का एक विनम्र कार्य है जो वैश्विक स्तर पर भारतीयों की पीढ़ियों को गौरवान्वित और प्रभावित करेगा।