Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मूसलाधार बारिश से लखनऊ में बुरा हाल, मंत्रियों के घरों में भी घुसा बारिश का पानी

lucknow rain

lucknow rain

लखनऊ समेत कई जिलों में बीती रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। इसकी वजह से कॉलोनियों, सड़कों आदि पर पानी भर गया है, जबकि कई जगह पेड़ों के गिरने की भी घटनाएं सामने आई हैं।

लखनऊ में बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के आवास पर भी पानी भर गया। उधर, डालीबाग में रहने वाले कई मंत्रियों के घर भी जलमग्न हो गए। बारिश की वजह से राजधानी के कई इलाकों में घंटों बिजली भी गुल रही। प्रदेश में अब तक कई लोगों की मौत भी हो गई है।

राजधानी में बीती रात से हो रही बारिश की वजह से कई पॉश कॉलोनियों में पानी भरने की घटनाएं सामने आई हैं। हजरतगंज के बालू अड्डे, पार्क रोड, विधानसभा मार्ग पर भी जल भराव हो गया है। जोरदार बारिश की वजह से कई सड़कें पूरी लबालब पानी से भर गईं. हालांकि, प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य भी तेजी से चला रहा है और आम लोगों की समस्याओं को जल्द-से-जल्द दूर करने में लगा हुआ है। आम इलाकों से लेकर वीआईपी इलाकों तक जलभराव की स्थिति देखी जा रही है।

भारी बारिश से सिर्फ आम जनता को ही दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ रहा है, बल्कि सरकार के कई मंत्रियों को भी परेशानी आ रही है। डालीबाग में स्थित कई मंत्रियों के घरों में बारिश का पानी भर गया, जिसे निकालने का काम जारी है। डालीबाग में रहने वाले जेल मंत्री जय कुमार सिंह ‘जैकी’ के घर के बाहर घुटनों तक पानी भर गया। जगह-जगह पर पेड़ भी सड़क पर गिर गए, जिसके बाद ट्रैफिक को भी डायवर्ट करना पड़ रहा। इसके अलावा, बीएसपी के कद्दावर नेता सतीश चंद्र मिश्रा के आवास पर भी पानी भर गया है।

BJP नेता की गोली मारकर हत्या, CCTV खंगाल रही है पुलिस

भले ही नगर निगम और प्रशासन जितने भी दावे करते रहे कि भारी बारिश की स्थिति में भी वे पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन राजधानी में सिर्फ 12-15 घंटों की बारिश में सभी दावों की पोल खुल गई। नगर निगम और प्रशासन के दावों के बाद भी कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। रात से हो रही भारी बारिश की वजह से लखनऊ के जिला प्रशासन की तरफ से एडवाइजरी भी जारी की गई है। लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने निर्देश दिया है कि जब तक जरूरी काम न हो, तब तक घर से बाहर न निकलें। इसके अलावा, लोगों से भीड़-भाड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले इलाकों में जाने से बचने के लिए कहा गया है। खुले सीवर, बिजली के तार व खंभों से भी बचकर रहने की अपील की गई है।

पिछली रात से जारी बारिश की वजह से लखनऊ प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। किसी भी सिविक समस्या, जल भराव, पेड़ गिरने आदि की घटनाओं पर नगर निगम के कंट्रोल रूम पर संपर्क करने को कहा गया है। इसके लिए जो हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, वह नंबर 6389300137/6389300138/6389300139 है. इसके अलावा, बिजली जाने पर हेल्पलाइन नंबर 1912 तथा अन्य किसी समस्या हेतु इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के नंबर 0522-4523000 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version