Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खराब अंडे सेहत के लिए है हानिकारक, ऐसे करें अंडों की क्वालिटी चेक

लाइफस्टाइल डेस्क.   सर्दियों में अंडा खाना सेहत के लिए और भी ज्यादा फायदेमंद है. ठण्ड को दूर भगाने के लिए और खुद को फिट एंड एक्टिव रखने के लिए सर्दियों में अंडे जरुर खाने चाहिए. सर्दियों के मौसम में कम धूप की वजह से शरीर में विटामिन डी की कमी होने लगती है. इसलिए सर्दियों में शरीर में विटामिन डी की मात्रा बरकरार रखने के लिए भी अंडे का सेवन जरूर करना चाहिए. लेकिन खराब क्वालिटी वाले अंडे हमारी सेहत के लिए बड़े हानिकारक होते हैं. इसलिए अंडे को खाने से पहले उसकी क्वालिटी चेक जरुर करें.

लगातार फेस शील्ड पहने रहना हो रहा हानिकारक, लोगों को हो रहीं ऐसी दिक्कतें

दरअसल, लोग बाहर से अंडे की अच्छी कंडीशन देखकर उसे खरीद लेते हैं. लेकिन जब वे किचन में उसे बनाने या उबालने जाते हैं तब उन्हें उसकी असली क्वालिटी के बारे में पता चलता है. MyGovIndia ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर अंडे की क्वालिटी को परखने के लिए एक वीडियो अपलोड किया है. ये देखकर आप सिर्फ आप 2 मिनट में अंडे की क्वालिटी का पता लगे सकेंगे.

अंडे की क्वालिटी का पता लगाने के लिए आपको एक छोटा सा एक्सपेरीमेंट करना होगा. MyGovIndia द्वारा अपलोड किए गए इस वीडियो के मुताबिक, एक गिलास में पानी लीजिए. ध्यान रखें कि पानी का गिलास आधे से थोड़ा ज्यादा भरा होना चाहिए. इसके बाद एक अंडा लीजिए और उसे पानी में छोड़ दीजिए.

पानी में डूबने के बाद अंडा तीन पोजिशन में नजर आ सकता है. पहला, अगर अंडा पानी के तल के बिल्कुल नीचे बैठ गया है तो समझ लीजिए वो अच्छी क्वालिटी का है. इसे आप बेझिझक खा सकते हैं. लेकिन बाकी दो पोजिशन अंडे की खराब क्वालिटी की तरफ इशारा करती हैं, जिसे खाना खतरे से खाली नहीं है.

यदि अंडा पानी के तल में जाकर वर्टिकली खड़ा हो जाता है तो इसका मतलब अंडा काफी पुराना है और इसे खाने से आपकी सेहत खराब हो सकती है. पानी में छोड़ने के बाद अगर अंडा पानी के सरफेस पर तैर रहा है या ऊपर आ रहा है तो वो अंदर से सड़ा हुआ हो सकता है. इन दोनों ही सूरतों में अंडा आपकी सेहत को प्रोटीन की बजाए कई सारी बीमारियां दे जाएगा.

हेल्थ एक्सपर्ट लोगों को सड़े, गले या पुराने अंडे ना खालने की सलाह देते हैं. सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) के मुताबिक, खराब क्वालिटी के अंडे से साल्मोनेला इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है. साल्मोनेला एक तरह का बैक्टीरिया होता है जो फूड पॉयजनिंग का कारण बन सकता है. इससे आपको डायरिया, उल्टी या पेट में ऐंठन की शिकायत हो सकती है. तो अगली बार अंडा खरीदने से पहले ये टिप्स जरूर फॉलो कर लें.

अंडा गुड कोलेस्ट्रॉल, ल्यूटिन, जेक्सैंथिन एंटीऑक्सीडेंट, अमीनो एसिड, विटामिन-ए और प्रोटीन से भरपूर होता है. जो हमारी मांसपेशियों, आंख, स्किन और हृदय के लिए काफी जरूरी है. हेल्थ एक्सपर्ट हमें ब्रेकफास्ट में रोजोना बॉयल एग खाने की सलाह भी देते हैं.

अक्सर पकाने के बाद अंडे में मौजूद प्रोटीन की मूल संरचना बदल जाती है. लेकिन कच्चा अंडा विटामिन का खजाना होता है. इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन बी-12 मौजूद होता है. कच्चा अंडा खाने से एनीमिया की समस्या दूर होती है और इससे दिमाग भी तेज होता है.

Exit mobile version