नई दिल्ली। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें बीयर पीने का काफी शौक होता है। भारत में तकरीबन 30 फीसदी लोग बीयर पीने का शौक रखते हैं। लोग शराब से ज्यादा बियर पीते हैं। क्योंकि इसमें शराब के मुकाबले कम नशा और अल्कोहल होता है। ऐसे में आज हम आपको बीयर से होने वाले कुछ नुकसानों के बारे में बताने जा रहे हैं।
बीयर को लेकर लोगों का मानना है कि लाइट बीयर से कोई नुकसान नहीं होता। लेकिन आपको बता दें कि बीयर लाइट हो या स्ट्रॉन्ग इससे शरीर को नुकसान पहुंचता है।
आइए जानते हैं बीयर से होने वाले नुकसानों के बारे में
– हाल ही में हुए एक शोध में ये दावा किया गया है कि अधिक मात्रा में बीयर का सेवन करने से पुरुषों के सेक्स हार्मोन पर असर पड़ता है। इस शोध के अनुसार बीयर का अधिक सेवन पुरुषों के पिता बनने की क्षमता को 50 प्रतिशत तक कम कर देता है।
सुशांत सिंह मामले में सीबीआई जांच पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सुब्रमण्यम स्वामी के पत्र को किया स्वीकार
– लगातार बियर का सेवन करने वाले लोगों में यह समस्या उत्पन्न हो जाती है कि उनके दिमाग की सारी कोशिकाएं नष्ट हो जाती है, जिससे कि वह किसी भी चीज पर अपने दिमाग को केंद्रित नहीं कर पाते और सोचने की शक्ति भी कम हो जाती है।
– बीयर के सेवन से लिवर पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है। क्योंकि इसमें जो एल्कोहल पाया जाता है, वह लीवर को खराब कर देता है और यदि ऐसा हुआ तो समझ लीजिए आपकी पाचन शक्ति पूरी तरह से बिगड़ जाएगी।
– शोध के अनुसार ज्यादा बीयर पीने से पुरुषों के पेट का आकार बड़ा होता जा रहा है, जिस वजह से पुरुषों की प्रजनन क्षमता में कमी आ रही है। एक अन्य शोध में ये दावा किया जा चुका है कि पेट की चर्बी बढ़ने से पुरुषों में पिता बनने की क्षमता 10 प्रतिशत तक कम हो जाती है।
रूमी जाफरी ने बताया – सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती एक-दूजे के लिए बने थे
– शोधकर्ताओं ने बताया कि पुरुषों में मोटापे की वजह से भी शुक्राणु बनाने की क्षमता प्रभावित हो रही है। इस शोध में ये दावा किया गया है कि अधिक मोटापे से प्रजनन की क्षमता में कमी आ रही है।