कार बनाने वाली कंपनी फॉक्सवैगन इंडिया ने मंगलवार को मशहूर प्रीमियम कारें पोलो और वेंटो की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। इन दोनों ही मॉडल्स की बढ़ी हुई कीमतें एक सितंबर से ही लागू हो चुकी हैं। पोलो की कीमतें में वेरिएंट के आधार पर 3 प्रतिशत तक की बढ़ाई गई हैं। वहीं इसी कंपनी की कार वेंटो, जो कि सेडान है, की कीमत में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है।
CM योगी ने 55.77 लाख वृद्धजनों को दी सौगात, खातों में ट्रांसफर की वृद्धावस्था पेंशन
फॉक्सवैगन के अलावा मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, रेनो, ह्यूंदै जैसी कई अन्य वाहन निर्माता कंपनी ने 2021 में अपनी कारों की कीमतों में कई बार इजाफा किया है। पिछले महीने ही टाटा मोटर्स, होंडा और टोयोटा ने अपने वाहन की कीमतों में इजाफा किया था। मारुति सुजुकी ने अभी जल्द ही में कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया था जो एक सितंबर से प्रभावी हो गई हैं।