Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गेम लवर्स के लिए बुरी खबर, Daily Fortune पैक इवेंट हुआ बंद

Bad news for game lovers, Daily Fortune Pack event called off

Bad news for game lovers, Daily Fortune Pack event called off

गेम निर्माता कंपनी Krafton ने Battlegrounds Mobile India गेम में चल रहे Daily Fortune पैक इवेंट को बंद कर दिया है। इस इवेंट की शुरुआत 30 जून से हुई थी, जिसे 7 जुलाई तक चलना था। लेकिन कंपनी ने तकनीकी समस्या के कारण इसे बंद कर दिया है। आपको बता दें कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया अभी बीटा फेस में है और इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग तारीख का खुलासा नहीं किया गया है।
Krafton ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर Battlegrounds Mobile India गेम में चल रहे Daily Fortune पैक इवेंट को बंद करने की जानकारी साझा की है। कंपनी का कहना है कि इस शानदार इवेंट को तकनीकी समस्या के कारण बंद किया गया है।

Daily Fortune पैक की बात करें तो इसमें प्लेयर्स फॉर्च्यून पैक खरीद सकते हैं, जिसके बदले उन्हें यादृच्छिक रिवार्ड्स मिलते हैं। कंपनी ने आगे कहा है कि Daily Fortune पैक इवेंट में आई तकनीकी समस्या को जल्द-से-जल्द ठीक किया जाएगा। यह एक अस्थायी समस्या है। लेकिन कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि इस इवेंट की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं।

श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल हुए टॉम बेंटन

Battlegrounds Mobile India गेम को भारत में फौजी गेम से कड़ी चुनौती मिलेगी। FAU-G गेम की बात करें तो इस गेम को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। यह गेम गूगल प्ले-स्टोर पर अवेलेबल है और इसका साइज 460MB है। इस गेम को गलवान घाटी की जंग की थीम दी गई है। इसमें यूजर्स को कैंपेन मोड के साथ Team Deathmatch बीटा मोड मिलेगा। Team Deathmatch बीटा मोड एक मल्टीप्लेयर मोड है। इस मोड में यूजर्स को नए हथियार के साथ बाजार मैप मिलेगा। इसमें यूजर्स ऑनलाइन प्लेयर्स या अपने दोस्तों के साथ टीम बनाकर 5v5 बैटल में अन्य प्लेयर्स के साथ खेल सकते हैं।

बता दें कि पिछले साल भारत सरकार ने PUBG Mobile समेत 117 अन्य चीनी मोबाइल ऐप पर देश में इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया था। आरोप था कि PUBG Mobile के कारण देश की सुरक्षा और अखंडता को नुकसान पहुंच रहा था। इसके बाद PUBG Mobile की ओर से कई बार वापसी की कोशिश की गई, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद जब गेम पर लगा प्रतिबंध नहीं हटा, तो PUBG कार्पोरेशन ने चीनी कंपनी Tencent के साथ अपनी साझेदारी तोड़ने का ऐलान किया था।

 

Exit mobile version