Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Realme यूजर्स के लिए आई बुरी खबर, Realme X7 Max  की लॉन्च डेट टली

Bad news for Realme users, Realme X7 Max launch date postponed

Bad news for Realme users, Realme X7 Max launch date postponed

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। इसी वजह से Realme ने भारत में 4 मई को आयोजित होने वाला इवेंट स्थगित कर दिया है। कंपनी ने एक दिन पहले ही ऐलान किया था कि वह भारत में MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर वाला पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। माना जा रहा था कि इस दिन कंपनी Realme X7 Max को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही थी। इस फोन के साथ साथ कंपनी भारत में नया Realme TV भी पेश करने वाली थी। Realme India के सीईओ माधव सेठ ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उनकी कंपनी का 4 मई को आयोजित होने वाला इवेंट कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर पोस्टपोन्ड कर दिया है।

Samsung Galaxy Unpacked 2021 Event का  आयोजन हुआ

साथ ही उन्होंने बताया कि कंपनी अपनी तीसरी एनिवर्सरी का सेलेब्रेशन भी कैंसिल कर रही है। यानी रियलमी के फैन्स को Realme X7 Max के लॉन्च के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘सावधानी से विचार करने के बाद, रियलमी ने आगामी स्मार्टफोन और AIoT उत्पादों की लॉन्चिंग और एनिवर्सरी सेलेब्रेशन को स्थिगित करने का फैसला किया है। इस कठिन समय में, जितना संभव हो उतना योगदान देने पर ध्यान दें। घर रहें, मजबूत रहें! हम जल्दी लौटेंगे।’

मिनी-लॉकडाउन का सीधा असर

रियलमी ही नहीं दूसरी स्मार्टफोन कंपनियां प्रोडक्शन में मंदी के चलते प्रभावित हो गई हैं। इसका सीधी असर कंपनी की प्लानिंग और मैनेजमेंट पर पड़ रहा है। इसके साथ ही दिल्ली समेत एनसीआर में मिनी लॉकडाउन के चलते कंपनियों के प्रोडक्शन में कमी आ गई है। मार्केट से मिल रही जानकारी के अनुसार, मोबाइल फोंस के उत्पादन में कमी आ रही है और इसकी वजह से मार्केट में उतारा जाने वाला स्टाॅक पर्याप्त मात्रा में नहीं है।

कम हुआ कोविड वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ का दाम, अदार पूनावाला ने किया ऐलान

बाजार में कम हो सकता है स्टॉक

मिनी लॉकडाउन के चलते स्मार्टफोन के प्रोडक्शन की रफ्तार कम हो गई है। इसके चलते मार्केट में स्मार्टफोन के स्टॉक में कमी देखने को मिल सकती है। बता दें कि पिछले साल भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते कई मोबाइल कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन लॉन्च कैंसिल करने पड़े थे।

 

Exit mobile version