Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बुरी खबर : 1 नवंबर से बंद हो जाएगा Whatsapp, जानिए कारण..

whatsapp ban

whatsapp ban

मशहूर ऐप वॉट्सऐप 1 नवंबर से कुछ पुराने स्मार्टफोन्स पर काम करना बंद कर देगा। यह ऐप लगातार पुराने फोन पर अपने सपोर्ट को बंद करती आई है, लेकिन अब वॉट्सऐप एक साथ 43 पुराने स्मार्टफोन मॉडल्स पर काम नहीं करेगा।

केरल में “निपाह वायरस” हुई एक बच्‍चे की मौत, सिर्फ सावधानी ही है बचाव

वॉट्सऐप का सपोर्ट खत्म होने वाले जिन फोन्स की लिस्ट जारी की गई है, उनमें एंड्रॉयड और ऐपल iOS दोनों ही मौजूद हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रॉयड 4.0.4 पर चलने वाले फोन पर अब से वॉट्सऐप नहीं चलेगा। इसके अलावा ऐप्पल iOS 9 पर चलने वाले आईफोन पर भी इसका सपोर्ट बंद हो जाएगा।

Exit mobile version