नई दिल्ली। देश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला नजर आ रहा है। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई इलाकों में हुई बारिश से मौसम ने करवट ली है।
मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुमान के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्यप्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म हो गया है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड में आंधी और बिजली की गरज शुरू हो गई, जो आज शाम तक जारी रहेगी।
इन राज्यों के लिए बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, अब पंजाब, चंडीगढ़ राजस्थान, हरियाणा, बिहार, यूपी, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में तेज गरज के साथ आंधी के आसार हैं। मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। वहीं महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, केरल और जम्मू-कश्मीर में भी गरज के साथ तेज हवाओं को लेकर सावधान रहने क लिए कहा गया है। उधर, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु के भी कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।
Weather activity over Northeast India will begin from today afternoon and will be over by tomorrow morning.
Attached Current Satellite Picture showing cloud-clear region over the plains of Northwest India and cloud coverage over East India and Today's Weather Warning. pic.twitter.com/v4SQn7jPNR— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 13, 2021
इन राज्यों में बारिश-हिमपात का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तराखंड, हिमाचल समेत पहाड़ी राज्यों में भी बर्फबारी और बारिश का अनुमान है। स्काइमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर के पास दिखाई दे रहा है, जिसका असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ रहा है।
गुरुग्राम में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोग झुलसे
हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 82 स्थित वाटिका सिटी में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। शाम करीब साढ़े पांच बचे दिल हिला देने वाली घटना हुई। बता दें कि इस बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में मौसम थोड़ा ठंडा हो गया है।
मध्यप्रदेश के इन शहरों में बारिश की संभावना
मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। आईएमडी के भोपाल केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी ने बताया कि ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद और सागर संभागों के अलग-अलग स्थानों पर अभी बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश में ऊपरी हवा के चक्रवाती दबाव और पश्चिमी राजस्थान पर ऊपरी हवा के संचलन के कारण बूंदाबांदी हुई है। मध्य प्रदेश में रविवार तक ऐसा मौसम बना रह सकता है।
राजस्थान में ओलावृष्टि का अनुमान
मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए भी अलर्ट जारी किया है। विभाग ने आगामी दो दिन में राज्य के कई हिस्सों में बारिश व ओलावृष्टि का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक, एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले 48 घंटों तक राज्य के कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर तथा बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मौसम में बदलावा आएगा। इन जिलों में बिजली चमकने, अचानक तेज हवाएं चलने तथा कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की भी संभावना बनी हुई है।