Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

17 मई से शुरू हो रहे है ज्येष्ठ मास का बड़ा मंगल, लखनपुरी में लगेगा हनुमान भक्तों का तांता

Budhwa Mangal

Budhwa Mangal

लखनऊ। ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले बड़े मंगल (Bada Mangal) को धूमधाम से मनाने के लिए मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गयी हैं। 17 मई से शुरू हो रहे हैं बड़े मंगल। इस बार 5 बड़े मंगल (Bada Mangal) पड़ेंगे। दर्शन के लिए सुबह 5 बजे मन्दिरों के कपाट खोल दिये जायेंगे। देर रात तक कपाट खुले रहेंगे। पांच किलो के बूंदी का भोग श्री हनुमानजी को लगाया जाएगा साथ ही चोला भी चढ़ाया जाएगा।

कोरोना के कारण पिछले दो सालों से बड़े मंगल पर सूने पड़े हनुमान मन्दिरों में इस साल भक्तों का तांता लगेगा। 17 मई से शुरू हो रहे बड़े मंगल को धूमधाम से मनाने के लिए राजधानी के सभी हनुमान मन्दिरों में तैयारियां जोरों पर हैं।

15 मई से इन 3 राशि वालों पर सूर्यदेव की होगी कृपा, चमक सकती है किस्मत

मन्दिरों की साफ सफाई की जा रही है। इस बार पांच बड़े मंगल (Bada Mangal) पड़ रहे हैं। आखिरी बड़ा मंगल 14 जून को होगा। सभी मन्दिरों में सुंदरकांड का पाठ कराया जाएगा। राम भक्त हनुमान की कृपा पाने के लिए लोग अपने घरों और चौराहे पर भंडारे का आयोजन करेंगे।

दिन भर दर्शन होंगे

बड़े मंगल (Bada Mangal) पर दिन भर भक्त दर्शन कर सकेंगे। मंदिर को सिर्फ आरती के लिए ही बंद किया जायेगा। इसके अलावा पूरा दिन शहर के सभी मंदिरों में दर्शन किए जा सकेंगे।

Exit mobile version