लखनऊ| एकेटीयू की बीटेक अंतिम वर्ष की सेमेस्टर परीक्षाओं पर फिर से संशय के बादल मंडरा रहे हैं। अनलॉक-3 में केन्द्र सरकार ने सभी शिक्षण संस्थान 31 अगस्त तक बंद करने के निर्देश दिए हैं, जबकि पहली सितम्बर से एकेटीयू बीटेक अंतिम वर्ष की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू होनी है। परीक्षा से पहले दस दिन तक छात्रों की कक्षाएं भी होनी है। संस्थान बंद होने से कक्षाएं कैसे संचालित होंगी। इसे लेकर विवि मंथन शुरू कर दिया है। हालांकि विवि का कहना है कि परीक्षाएं निर्धारित तिथि पर ही होंगी।
शिक्षा मंत्रालय ने नई शिक्षा नीति में चीनी भाषा की शिक्षा को नहीं दे रही मंजूरी
एकेटीयू ने बीटेक अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 560 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जहां एमसीक्यू प्रणाली से परीक्षा होनी है। 31 अगस्त तक शिक्षण संस्थान बंद किए जाने के निर्देश ने एकेटीयू की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। प्रशासन के अनुसार इस दौरान रेलवे व बस सेवाएं प्रभावित रहेंगी। एकेटीयू में दूसरे राज्यों के छात्र भी पढ़ते हैं, जिन्हें उस दौरान आने जाने में परेशानी होगी।
जानिए सैनिटाइजर से हाथों को कैसे करे साफ, इसका ज्यादा इस्तेमाल शरीर को कर सकता नुकसान
परीक्षा पर मंथन के लिए अधिकारी जल्द बैठक करेंगे। उधर कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि परीक्षा अपने निर्धारित शिड्यूल पर ही कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में बीटेक अंतिम वर्ष के छात्रों के प्लेसमेंट हो चुके हैं। परीक्षा न होने की वजह से वे अपने दस्तावेज कंपनी में जमा नहीं कर पा रहे हैं। इससे उनका नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि छात्रों की दस दिन ऑनलाइन कक्षाएं कराने के बाद परीक्षा कराई जाएंगी।