Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बदायूं : मदद के नाम पर इंस्पेक्टर ने मांगी रिश्वत, वीडियो वायरल, SSP ने किया निलंबित

suspended

suspended

बदायूँ। उत्तर प्रदेश के बदायूं में शनिवार की शाम को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे उघैती थाने के थानाध्यक्ष से राकेश चौहान नाम के एक व्यक्ति की बातचीत है इंसपेक्टर किसी की मदद के नाम पर रिश्वत मांगते नज़र आ रहे हैं ।

रिश्वत भी सीधे सीधे नही बल्कि बड़ी ही साहित्यिक भाषा में। कभी डाक्टरी भाषा मे समझा रहे हैं कि मर्ज सरकारी दवा से सही नही होगा इसके लिये प्राइवेट खर्चा उठाना पड़ेगा।

कृति सेनन के पोस्ट ‘जैसा करोगे, वैसा भरोगे’ पर फैन्स कुछ यूं कर रहे रिएक्ट

इतना ही नही थानाध्यक्ष सामने वाले को यह भी समझा रहे है कि बस हां कर दो हम तो उसकी गर्दन काटकर दूसरी गर्दन भी लगा देंगे। हमारे पास सब इलाज है। अवैध तमंचा, अवैध शराब, अवैध अफीम जैसा कहोगे वैसा कर देंगे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज कहा कि शनिवार शाम को उघैती का थाने का एक वीडियो वायरल हुआ। जैसे ही यह मामला संज्ञान में आया तो एक बड़े अधिकारी से उसकी जांच कराई गई ।

विश्व में कोरोना से 8.41 लाख से अधिक मौतें, संक्रमितों की संख्या 2.49 करोड़ के पार

जांच में वीडियो सही पाए जाने के बाद थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है और जांच बैठा दी गई है।

Exit mobile version