ठाणे। बदलापुर के एक स्कूल में मामूस बच्चियों के साथ शोषण करने का आरोपी अक्षय शिंदे (Akshay Shinde ) पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है। सामने आया है कि आरोपी अक्षय शिंदे ने पुलिस की गाड़ी में पुलिस की रिवॉल्वर छीनकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आरोपी ने पुलिस टीम पर कई राउंड फायरिंग की, जिसमें पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि ये घटना उस वक्त हुआ, जब पुलिस टीम अक्षय को तलोजा जेल से अपने साथ ले जा रही थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के पुलिस टीम पर फायरिंग करने के बाद आरोपी (Akshay Shinde ) के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें अक्षय को गोली लगी है। घायल होने के बाद उन्होंने इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
बीते दिनों महाराष्ट्र के बदलापुर स्थित स्कूल में मासूम के साथ दुराचार का एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। इस मामले के सामने आने के बाद बदलापुर में लोगों सड़कों पर आ गए थे। जगह-जगह इस दुराचार का विरोध हो रहा था। इस विरोध को महा विकास अघाड़ी ने भी अपना समर्थन दिया था और 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया था।
बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला
13 अगस्त, 2024 को बदलापुर के एक स्कूल में दो बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था। इस मामले में, स्कूल के ही सफाई कर्मचारी अक्षय शिंदे (Akshay Shinde ) को आरोपी बताया गया था और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में लोगों में आक्रोश था और बदलापुर रेलवे स्टेशन पर भारी हंगामा हुआ था। यौन शोषण की घटना सामने आने के बाद हजारों की भीड़ यहां के लोकल ट्रेन के रेलवे ट्रैक पर उतर आई थी जिसके बाद पत्थर बाजी की घटना सामने आई थी।
भीड़ ने 20 अगस्त को पहले स्कूल में तोड़फोड़ की थी फिर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बदलापुर स्टेशन पर प्रदर्शन किया था जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। लोगों के रेलवे ट्रैक पर उतरने के दौरान लगभग 10 घंटों से ज्यादा लोकल ट्रेनों की आवाजाही रुकी रही थी। शाम को पुलिस ने लाठीचार्ज कर रेलवे ट्रैक खाली कराया था।