Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस त्रिकोणीय प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Badminton and table tennis triangular competition

Badminton and table tennis triangular competition

बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस त्रिकोणीय प्रतियोगिता-2021 का तीन दिवसीय आयोजन सेतु निगम द्वारा सी.एस.आई. इंस्टीट्यूट राजभवन कालोनी, लखनऊ मे किया जा रहा है।

शनिवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग, श्री राजपाल सिंह द्वारा आज श्री अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक सेतु निगम तथा श्री सत्य प्रकाश सिंघल, प्रबंध निदेशक निर्माण निगम की उपस्थिति मे किया गया।

सीएसआई इंस्टीट्यूट राज भवन लखनऊ में खेली जा रही त्रिकोणी बैडमिंटन प्रतियोगिता-2021 का फाईनल मैच पीडब्ल्यूडी एवं सेतु निगम के मध्य खेला जाएगा।

विराट के साथ आखिरी टी-20 में ओपनिंग उतरना एक रणनीतिक फैसला था : रोहित शर्मा

सेतु निगम ने फाईनल में प्रवेश के लिए निर्माण निगम को टीम प्रतियोगिता में 3-2 से हराया। सेतु निगम के युगल खिलाड़ी राकेश सिंह, महाप्रबंधक (कानपुर) तथा एस.के.खण्डेलवाल विजयी घोषित किये गये।

Exit mobile version