Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रामलीला मैदान के पास मिला कटे हुए मानव अंगों से भरा थैला, मचा हड़कंप

Temple land sold illegally for Rs 6 crore

Temple land sold illegally for Rs 6 crore

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के रामलीला मैदान, कल्याणपुरी के पास से कटे हुए मानव अंगों (mutilated human parts) से भरा एक बैग मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही मौके का मुआयना करने के लिए क्राइम और FSL की टीम को पहुंच गई।

शव के अंगों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

ये है कानपुर हिंसा के 40 ‘गुनाहगार’, पुलिस ने जारी की तस्वीरें

इसके साथ ही पांडव नगर थाने में IPC की धारा 302/201 के तहत मामला दर्ज़ हुआ है। यह जानकारी दिल्ली पुलिस की तरफ से दी गई है।

Exit mobile version