उत्तर प्रदेश में बागपत के खेकड़ा क्षेत्र में शनिवार को हुई पुलिस मुठभेड़ में एक शराब तस्कर घायल हो गया,जिसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे 89 शराब पेटी बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज खेकड़ा क्षेत्र के डूंडाहेड़ा चौकी क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में वाहन सवार तस्कर हरीश उर्फ बिट्टू निवासी मवीकला घायल हो गया,जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से 89 पेटी शराब, तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किए गये।
यूपी में कोरोना के 4519 नए मामले, 3.13 लाख से अधिक लोग रोगमुक्त
उन्होंने बताया कि बरामद शराब हरियाणा से तस्करी करके लायी जा रही थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।
 
			 
			 
					








