उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत क्षेत्र में बदमाशों के हमले में घायल सीमेंट व्यवसायी ने मेरठ के जसवंत राय अस्पताल में सोमवार की सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गत नौ अक्टूबर की देर शाम प्रदीप शर्मा (50) अपने बिनौली रोड पर स्थित सीमेंट गोदाम पर बैठे थे। इस बीच मोटरसाइकिल पर आए चार बदमाशों ने दुकान से 82 हजार रुपए लूट लिए थे। विरोध करने पर बदमाशों ने प्रदीप शर्मा को गोली मार दी थी। गंभीर हालत में प्रदीप शर्मा को बड़ौत के मैंनावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ के जसवंत राय अस्पताल में रेफर कर दिया था।
CBSE 10 वीं कंपार्टमेंट परिणाम हुए घोषित, जांच करने के लिए सीधा लिंक
पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि उपचार के दौरान सोमवार की सुबह प्रदीप शर्मा की मृत्यु हो गई। इस घटना का मुकदमा रविवार की रात को ही मृतक के भतीजे अभिषेक ने कोतवाली में दर्ज कराया था।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों का पता लगाने के लिए यमुना खादर में कई स्थानों पर ताबड़तोड़ दबिश दी। कई संदिग्ध युवकों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को बेनकाब किया जाएगा। पुलिस ने बड़ौत शहर के आसपास जंगलों में भी नलकूपों पर निगाहें गड़ा दी है।
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 71 लाख से पार, 61 लाख से अधिक रोगमुक्त
श्री सिंह ने बताया कि पुलिस के अलावा बागपत और मेरठ स्वाट की टीमें घटना के राजफाश में लगी हुई हैं। जल्द ही सफलता मिलेगी।