Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बागपत : ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर डबल देकर बस पलटी, 28 घायल

bus overturned

बस पलटी

उत्तर प्रदेश में बागपत के खेकड़ा क्षेत्र में इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को एक डबल डेकर बस के पलटने से उसमे सवार 28 यात्री घायल हो गए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के बद्दी से बरेली की तरफ जा रही एक निजी डबल डेकर यात्री बस रात करीब दो बजे खेकड़ा क्षेत्र में इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस भीषण हादसे में बस में सवार 28 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बस पलटने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

चुनावी नतीजों के बीच शेयर बाजार में रौनक,नए रिकॉर्ड पर पहुंचा सेंसेक्स

सूचना मिलते ही थाना पुलिस और जिलाधिकारी शकुंतला गौतम मौके पर पहुंची। जिला प्रशासन टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को बागपत जिला अस्पताल में भर्ती कराया जिनमें पांच यात्रियों की हालत गंभीर देखते हुए उनको मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया। मामूली रूप से घायल चार यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

हादसे के बाद ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया। बाद में अधिकारियों ने यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया।

Exit mobile version