Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बागपत : दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर तेज रफ्तार कार पलटी, चार की मौत

कार पलटी

कार पलटी

उत्तर प्रदेश में बागपत के रमाला क्षेत्र में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिसमें कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

कार चालक घायल हो गया। मरने वाले चारों दिल्ली के थे ।

यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा : आपस में टकराई आठ गाड़ियां, दो की मौत

पुलिस ने आज यहां कहा कि दिल्ली के महरौली निवासी नरेश, प्रमोद, धर्मेंद्र, कपिल और नरेश कुमार सैनी रविवार देर रात मुजफ्फरनगर के टेरना गांव से शादी समारोह में भाग लेकर वापस दिल्ली लौट रहे थे। कार नरेश चला रहा था। देर रात दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर एक स्कूल के पास चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा। कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

इस हादसे में प्रमोद, धर्मेंद्र, कपिल और नरेश कुमार सैनी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। कपिल पेशे से अधिवक्ता थे और धर्मेंद्र के भाई थे। प्रमोद और नरेश प्राइवेट कंपनियों में काम करते थे। पुलिस ने चारों शवों को कार से निकालकर बड़ौत के सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। परिजनो को हादसे की सूचना दे दी गई। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए।

Exit mobile version