बागपत। उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के नायिका कार्यक्रम के तहत आज कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बागपत की अंतरराष्ट्रीय शूटर अप्सरा चौधरी को प्रतीकात्मक जिलाधिकारी बनाया गया।
आत्मनिर्भरता और स्वदेशी उत्पादों का हुनरहाट
अप्सरा चौधरी निरोजपुर गुर्जर गांव की रहने वाली हैं। इन्होंने गृह विज्ञान में परास्नातक की डिग्री हासिल की है। वर्तमान में अप्सरा चौधरी बड़ौत के जनता वैदिक डिग्री कॉलेज से बीपीएड़ कर रही है। इस अवसर पर जिलाधिकारी राज कमल यादव, अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर रामनयन आदि उपस्थित थे।