उत्तर प्रदेश में बागपत की पुलिस ने लोहा व्यापारी के अपहरण का खुलासा करते हुए कहा कि इसकी साजिश रिश्ते के दामाद ने रची थी।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्र ने यहां पत्रकारों को बताया कि बागपत में बड़ौत शहर के खत्री गढ़ी से सोमवार सुबह लोहा व्यापारी आदेश जैन का अपहरण कर लिया था। इसके लिये एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। उन्होंने बताया कि अपहरण और फिरौती वसूलने की प्लानिंग गौरव जैन और अभिषेक जैन ने रची थी। आरोपी गौरव जैन का भाई लोहा व्यापारी आदेश जैन के भाई का दामाद है।
राजग के झूठे वादे से बिहार के लोग पलायन को मजबूर: प्रिंयका चतुर्वेदी
उन्होंने बताया कि इन आरोपियों ने पूरी घटना को अंजाम देने के लिए कपड़े की दुकान पर काम करने वाले अमित तथा सुमित को 25 लाख रुपये में हायर किया। पांच लाख रुपये दिए भी गए। घटना को अंजाम देने के लिए एक कार भी खरीदी गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने आरोपी गौरव जैन, अभिषेक जैन, अमित, सुमित, मोहसिन, अनुज, अश्वनी और रॉकी को गिरफ्तार कर अपहरण में प्रयुक्त कार समेत मोबाइल भी बरामद कर लिया है।