उत्तर प्रदेश में बागपत के छपरौली क्षेत्र में बुधवार को शराब के ठेके पर तैनात सेल्समैन को पुराने विवाद के चलते गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि छपरौली क्षेत्र के राठौड़ा गांव स्थित देशी शराब के ठेके पर गौरव निवासी राठौड़ा सेल्समैन के रूप में तैनात है। गांव के ही अंकित उर्फ बादल ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया। गोली चलने की आवाज सुनते ही शराब के ठेके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल गौरव को उठाकर आनन-फानन में बड़ौत के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार कराया जा रहा है।
बीजेपी सांसद बोले- पश्चिम बंगाल में दिसंबर तक लग जाएगा राष्ट्रपति शासन
पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया कि आरोपी अंकित उर्फ बादल का ठेका शराब अनुज्ञापी से पूर्व से विवाद चल रहा है। जिसका छपरौली थाने पर अभियोग भी पंजीकृत है। इसी विवाद की रंजिश के चलते आरोपी ने सेल्समैन को गोली मारकर घायल किया है।
उन्होंने बताया कि उस प्रकरण में नामजद तहरीर प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया गया आरोपी अंकित उर्फ बादल की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर प्रयास किये जा रहे हैं।