उत्तर प्रदेश में बागपत के खेकड़ा क्षेत्र में पुलिस ने एक मुठभेड़ में छह गो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में अवैध सामग्री बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा कि मुठभेड के दौरान बसी गांव के जंगल से छह गौतस्कर गिरफ्तार किए हैं। इनके नाम गालिब, जावेद , तसुव्वर, सलिम, राशिद हैं । इनके अलावा एक और है ।
राजस्थान में 918 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती, पढ़ें आवेदन प्रक्रिया
इनके पास से 4 तमंचे, 10 जिंदा व 03 खोखा कारतूस, एक सेन्ट्रो कार, एक गाय, 03 छूरे, एक छुरी, एक दाव, एक लकडी का गुटका, एक सुम्भा बरामद किया गया है।
गालिब व जावेद गैंगस्टर में वांछित चल रहे थे । गालिब जिलाबदर है।