Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बागपत : सब इंस्पेक्टर इंतसार अली ने कटवाई दाढ़ी, निलंबन वापस

सब इंस्पेक्टर इंतसार अली का निलंबन वापस Sub Inspector intasaar Ali's suspension back

सब इंस्पेक्टर इंतसार अली का निलंबन वापस

लखनऊ। बागपत के सस्पेंड सब इंस्पेक्टर इंतसार अली ने आखिरकार अपनी दाढ़ी कटवा ली है। जिसके बाद एसपी ने उन्हें बहाल कर दिया है। हालांकि इस मामले में जमीयत उलमा के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को डीएम शकुंतला गौतम और एसपी अभिषेक सिंह से मुलाकात की थी।

उन्होंने कहा था कि हर व्यक्ति को धर्म के अनुसार रहने का अधिकार है। इस मामले में पहले निलंबित सब इंस्पेक्टर का कहना था कि नवंबर 2019 में दाढ़ी रखने की अनुमति के लिए आईजी को आवेदन पत्र भेजकर अनुमति मांगी थी, लेकिन अभी तक अनुमति नहीं मिली।

पंजाब, सिंध और BOI सहित कई बैंक दे रहे हैं 8% से भी कम ब्याज पर गोल्ड लोन

बागपत के एसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि पुलिस में सिर्फ सिख समुदाय को ही दाढ़ी रखने की अनुमति है। हिन्दू-मुस्लिम सहित अन्य समाज को इसकी अनुमति नहीं दी गई है। पुलिस में अनुशासन का पालन करना सभी के लिए जरूरी है। इंतसार को कई बार नोटिस भेजा गया था कि दाढ़ी रखने के अनुमति लें, लेकिन लगातार इसकी अनदेखी की गई। अनुशासनहीनता में विभागीय स्तर पर निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। इसको किसी मजहब से जोड़कर न देखा जाए।

नवरात्रि स्पेशल: व्रत में बढाएं इम्युनिटी, फलाहारी पैटीज और सोंठ की चटनी के साथ

आईजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार ने बताया कि मेरे कार्यालय में दरोगा इंतसार अली का कोई प्रार्थना पत्र है। ऐसा मेरे संज्ञान में नहीं आया है। दाढ़ी रखने के लिए संबंधित जिले के एसएसपी या एसपी से अनुमति ली जाती है। अनुमति कैंसिल होने पर आईजी कार्यालय में अपील की जाती है।

यह है नियम

Exit mobile version