उत्तर प्रदेश की बागपत पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दिल्ली के नीरज बवाना गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से शराब और हथियार बरामद किए गये है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बागपत कोतवाली पुलिस और एसओजी ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए आज नैथला मार्ग पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध कार सवारों को रोकने का इशारा किया। पुलिस को देख कार चालक रुकने के बजाय भागने का प्रयास किया।
इस पर पुलिस ने पीछा कर कार को रुकवा लिया,लेकिन कार सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी अपने बचाव में फायरिंग की ,जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने घायल और उसके साथी को गिरफ्तर कर तलाशी के दौरान कार से दो तमंचे, कारतूस और शराब की 18 पेटी बरामद की गई।
भारत की अर्थव्यवस्था उम्मीद से अधिक तेजी से लौट रही है पटरी पर : प्रकाश जावडेकर
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शराब तस्कर यूसुफ खानपुर का रहने वाला है जबकि फिरोज कस्बा छपरौली का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि घायल फिरोज काे अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युसूफ दिल्ली के नीरज बवाना गिरोह का सक्रिय सदस्य है। पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही हैं और उनका आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है।