उत्तर प्रदेश में बागपत के बालैनी क्षेत्र में पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्राधिकारी खेकड़ा एम एस रावत के नेतृत्व में थाना बालैनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान बूढसैनी गांव के पास अमीनगर सराय जाने वाले रास्ते से कई मामलों में वांछित चल रहे शतिर बदमाश नितिन उर्फ जिंद निवासी मतानतनगर और बूढसैनी निवासी राजन को गिरफ्तार कर लिया।
सरकार ने कर्मचारियों को LTC के एवज में नकद वाउचर देने की घोषणा
उन्होंने बताया कि नितिन के कब्जे से एक तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किये गये। गिरफ्तार नितिन उर्फ जिंद व राजन बालैनी थाने में दर्ज गैंगस्टर मामले में वांछित चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
उन्होंने बताया कि नितिन उर्फ जिंद के विरूद्व दिल्ली के अलावा बालैनी और सिंघावली अहीर पर चोरी, लूट, गुण्डा, शस्त्र व गैंगस्टर समेत 15 अभियोग जबकि राजन के विरूद्व बालैनी थाने पर लूट व गैगस्टर आदि के तीन मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।