Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बागपत: पुरानी रंजिश के चलते युवक युवक की गोली मारकर हत्या, गांव में मचा हड़कंप

double murder

ग्राम विकास अधिकारी की हत्या

उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत क्षेत्र में सोमवार को पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।

अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्र ने यहां बताया कि बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में बावली गांव में कुछ अज्ञात बदमाशों ने शुभम(25) की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि हमलावरों तथा मृतक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।

दबंग ने किया नाबालिग का रेप, पंचायत में लॉटरी से लगाई पीड़िता की आबरू की कीमत

बाद में बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। सरेशाम गांव में हुई युवक की हत्या से गांव में हड़कंप मच गया। लोग भयभीत होकर अपने घरों में घुस गए। सूचना मिलते ही बड़ौत पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।

कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि किसी पुरानी रंजिश को लेकर युवक की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। उन्होंने बताया कि हमलावरों की तलाश में पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version