लखनऊ। भाजपा ने विधान परिषद (MLC) की सीट पर बहोरन लाल मौर्य (Bahoran Lal Maurya) को प्रत्याशी बनाया है। ये सीट स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद से खाली हुई थी। प्रत्याशी बनाए जाने के बाद आज बहोरन लाल मौर्य ने बतौर उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi), डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सहकारिता मंत्री जीपीएस राठौर सहित कई मंत्री और वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रशिक्षु अफसरों से मिले सीएम योगी, बोले- टालने की आदत छोड़ें, पीड़ित की सुनवाई करें
नामांकन के बाद भाजपा प्रत्याशी बहोरन लाल (Bahoran Lal Maurya) ने कहा कि भाजपा ने साधारण कार्यकर्ता को इतना बड़ा अवसर दिया है। भाजपा में कार्यकर्ताओं का सम्मान होता है। भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। उन्होंने कहा कि भाजपा पिछड़े समाज की सच्ची हितैषी है।