Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बहराइच: कैलाशपुरी बैराज पर मृत डॉल्फिन मिली, पेट में जहर फैलने से हुई मौत

Dead dolphin found

Dead dolphin found

उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कैलाशपुरी बैराज में मृत मादा डॉल्फिन का पोस्टमार्टम कर शव जला दिया, उसकी मौत का कारण पेट में बच्चे की मृत्यु होना बताया गया है।

वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के निकट कैलाशपुरी बैराज पर शनिवार देर शाम गेट नंबर 32 के पास एक मृत डाल्फिन मिली थी। सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने डाॅल्फिन के शव को बाहर निकाला और उसे रेंज कार्यालय ले गये। सूचना प्रभागीय वनाधिकारी यशवंत सिंह को दी गई।

उन्होंने बताया कि रविवार को कतर्नियाघाट रेंज कार्यालय में डीएफओ की मौजूदगी में पशु चिकित्सक सुजौली डॉ. एएम कटिहार व मोतीपुर के डॉ. भार्गव की टीम ने मृत डॉल्फिन के शव का पोस्टमार्टम किया। डीएफओ ने बताया कि मृत डॉल्फिन मादा है और इसकी उम्र 11 वर्ष है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डाल्फिन के पेट में नवजात की मृत्यु होने की बात सामने आई है। जिसके चलते डॉल्फिन के पेट में जहर फैल गया और उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। इसके बाद शव को रेंज कार्यालय में ही जला दिया गया है।

Exit mobile version