Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उत्तर प्रदेश के इस जिले के जिलाधिकारी कोरोना संक्रमित

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच के जिलाधिकारी एंटीजेन किट की जांच में निकले कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। उनका सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया।

सीएमओ बहराइच डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी शम्भू कुमार लगातार कोविड-19 अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे थे। जिलाधिकारी की एंटीजेन किट की जांच हुई जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव निकले है।

महाराष्ट्र : मराठवाडा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 32 हजार से ज्यादा, मृतकों का आंकड़ा 1 हजार के पार

जिलाधिकारी का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया है। डीएम उनके आवास में ही होम आइसोलेट किया गया है। जिलाधिकारी के आसपास रहने वाले सभी कर्मियों का एंटीजेन जांच की गई है।

उधर, विकास भवन के एक अधिकारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनके संपर्क में आने वाले लोगों को हो क्वारंटीन किया गया है जिनकी सैम्पलिंग कराई गई है और कार्यालय को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है। बहराइच जिले की पयागपुर तहसील में कार्यरत एक लेखपाल व एक अन्य व्यक्ति भी कोरोना पाजेटिव पाए गए है।

पयागपुर तहसील कार्यालय को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। सैनिटाइजेशन किए जाने के बाद तहसील परिसर में कार्य सुचारु रूप से चालू हो सकेगा।

Exit mobile version