उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज में बुधवार देर शाम एक बालिका को तेंदुआ आंगन से जंगल की ओर खींच ले गया था जिसका क्षत विक्षत शव गन्ने के खेत में बरामद हुआ।
पुलिस सूत्रो ने बताया कि निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत ग्राम मटेही के मजरा राणा फार्म निवासी शिवचरण की पुत्री राधा (07) आंगन में लगे हैंडपंप पर पानी भर रही थी कि इस दौरान तेंदुए ने आंगन में छलांग लगा दी और बालिका को दबोच कर गन्ने के खेत में ले गया।
सचिन पायलट कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
खोजबीन के बाद बालिका का क्षत-विक्षत शव खेत में बरामद हुआ। सूचना ग्रामीणों ने रेंज कार्यालय पर दी। पुलिस को भी घटना से अवगत कराया गया।
उन्होने बताया कि गुरुवार को पुलिस ने वनकर्मियों की मौजूदगी में बालिका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर घटना की सूचना पाकर डीएफओ यशवंत सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डीएफओ ने दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता बालिका के परिवारीजनों को दिया। अन्य सहायता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद देने की बात कही। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी समेत अन्य वनकर्मी मौजूद रहे।