Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सड़क में धसी बहराइच-लखनऊ शताब्दी बस, सभी यात्री सुरक्षित

shatabdi bus

shatabdi bus

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की शताब्दी बस के कैसरबाग बस स्टैंड के सामने सड़क में धंसने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया। अपराह्न हुई घटना की जानकारी मिलने पर कैसरबाग बस स्टैंड के एआरएम ने बस को निकालने की प्रक्रिया शुरु करायी है।

शनिवार को दिन में बहराइच से चलकर लखनऊ पहुंची शताब्दी बस कैसरबाग स्टैंड के सामने खड़ी करने के दौरान अगला पहिया सड़क में धंस गया। पहिया धंसते ही चालक ने सावधानी रखते हुए ब्रेक लगा दिए और सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया। बस परिचालक के पहिया के सड़क में धंसने की सूचना को बस स्टैंड पर अधिकारियों को दिया।

कैसरबाग बस अड्डा पर शताब्दी बस का पहिया धंसने की सूचना मिलते ही उसे निकालने के लिए मैकेनिक को भेजा गया। एआरएम रमेश सिंह विष्ट ने बताया कि बस स्टैंड के सामने सड़क मार्ग पर कार्य हो रहा है।

बाल गृह बालिका से फिर भागी संवासिनी, CCTV खंगाल रही पुलिस

सड़क को बनाने के लिए कई बार स्मार्ट सिटी कार्यालय को सूचना दी गयी है लेकिन बारिश में स्टैंड के सामने की सड़क और ज्यादा खराब स्थिति में पहुंच गयी है।

उन्होंने बताया कि शताब्दी बस के सड़क में धंसने की सूचना मिलते ही उसे बाहर निकालने का कार्य कराया गया। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Exit mobile version