Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Bahraich Violence: सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Bahraich

Bahraich

बहराइच। यूपी के बहराइच जिले की महसी तहसीलमें महाराजगंज हिंसा (Bahraich Violence) के मुख्य आरोपियों को नानपारा के हांडा बसेहरी नहर के पास पुलिस मुठभेड़ में मोहम्मद तालीम उर्फ शब्बू और सरफराज उर्फ रिंकू के पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था।

वहीं तीन अन्य आरोपियों अब्दुल हमीद, फहीम और मोहम्मद अफजल को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। शुक्रवार को सीजेएम (CJM) आवास पर आरोपियों की पेशी होने के बाद पांचों आरोपियों को आरआरएफ (CRPF) पीएसी (PAC) और पुलिस की कड़ी सुरक्षा मे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा (Judicial Custody) में जेल भेज दिया गया।

बहराइच: आरोपियों के एनकाउंटर के बाद आज पहली जुमे की नमाज, बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

इसके पहले, हत्यारोपी मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालिब को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि हत्यारोपियों के मंसूबे खतरनाक थे। तभी तो उन्होंने हत्या में प्रयुक्त बंदूक को लोड कर छिपाया था। उसके साथ एक अन्य अवैध असलहा भी रखा था, ताकि जरूरत पड़ने पर वह फिर से दहशत फैला सकें। इसका प्रमाण भी उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दे दिया। पुलिस के अनुसार महराजगंज में रविवार को जो हुआ वह सुनियोजित था। मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद (Abdul Hameed) की छत पर पत्थर व ईंटें रखी थीं। कांच की बोतल भी मिली थीं।

एनकाउंटर के बाद चप्पे-चप्पे पर पहरा

हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के दौरान मुठभेड़ के बाद संवेदनशील और हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई। डीएम मोनिका रानी (DM Monica Rani) व एसपी वृंदा शुक्ला (SP Vrinda Shukla) ने शहर में गश्त किया। नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई।

Exit mobile version