बहराइच। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती के थाना गिलौला की पुलिस हिरासत में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक एससी/एसटी व 354 एक्ट के तहत पुलिस हिरासत में था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने थाना इंचार्ज गिलौला को निलंबित कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने शुक्रवार को यहां बताया कि गिलौला क्षेत्र के दरजिनपुरावा गाँव निवासी वाजिद अली गिलौला थाने में बंद था। शुक्रवार सुबह वह थाने में बने बाथरूम में गया था। देर तक जब वह नहीं निकाला तो बाथरूम का दरवाजा खोला गया, तो वह रस्सी पर लटका हुआ था।
शिक्षक वेतन घोटाला : गोंडा के अल्पसंख्यक अधिकारियों समेत 13 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मृतक पर कुछ दिन पहले एससी/एसटी, 354 एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, उसी सिलसिले में उसे थाने लाया गया था। इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है।
उन्होंने बताया कि थाना इंचार्ज गिलौला, विनोद कुमार को निलंबित कर दिया गया है। मौके पर आला अधिकारियों के साथ पीएसी व भारी संख्या में पुलिस मौजूद है।
महाराष्ट्र विधानसक्षा अध्यक्ष नाना पटोले कोरोना पॉजिटिव, मानसून सत्र 7 सितंबर से
मामले की जांच की जा रही है।