उत्तर प्रदेश की सरकार कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के साथ-साथ माफियाओं पर भी लगाम कस रही है।
इसी कड़ी में फूलपुर से सांसद रहे बाहुबली अतीक अहमद की मुश्किलें भी कम होती नजर नहीं आ रहीं। जेल में बंद अतीक के करीबियों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। अब अतीक के भाई पर गाज गिरी है। यूपी सरकार ने अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद के खिलाफ एक्शन लिया है। सरकार ने अशरफ की करीब 25 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क कर दी है।
जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद के भाई गैंगस्टर खालिद अजीम उर्फ अशरफ की करीब 25 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है। अशरफ की कुर्क की गई संपत्ति में प्रयागराज जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी मसारी स्थित भूखंड भी शामिल हैं। बताया जाता है कि कसारी मसारी के जो भूखंड कुर्क किए गए हैं, वे पांच बीघे में हैं। पांच बीघे में 12 भूखंड हैं जिन्हें अब कुर्क कर दिया गया है।
पिज्जा की होम डिलिवरी हो सकती है तो राशन की क्यों नहीं? : केजरीवाल
इन सभी भूखंडों को कुर्क कर पुलिस ने मौके पर नोटिस बोर्ड लगा दिया है। प्रयागराज जिले के धूमनगंज थाने के थाना प्रभारी को कुर्क किए गए भूखंडों का प्रशासक बनाया गया है। प्रशासन ने साफ किया है कि कुर्क की गई जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने की स्थिति में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि ये कुर्की प्रयागराज के जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश पर हुई।
प्रयागराज के जिलाधिकारी ने पिछले साल दिसंबर यानी साल 2020 के दिसंबर में कुर्की का आदेश जारी किया था। जिलाधिकारी की ओर से दिसंबर में जारी आदेश पर अब कुर्की की कार्रवाई की गई है। बता दें कि अतीक अहमद गुजरात की जेल में बंद है। मुख्तार अंसारी के पंजाब की जेल से यूपी लाए जाने के बाद अतीक को भी वापस प्रदेश की जेल में लाए जाने की मांग उठी थी।