जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई थमती नजर नहीं आ रही है। कई भवन व भूखंडों पर कार्रवाई के बाद पुलिस की नजर अब उसकी करेली स्थित जमीन पर है। करीब तीन बीघा इस जमीन की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। इस संपत्ति को चिह्नित करने के बाद पुलिस अब कुर्क करने की अनुमति के लिए जल्द ही डीएम को रिपोर्ट भेजेगी।
अतीक अहमद के खिलाफ पिछले तीन महीनों में दर्जन भर से ज्यादा कार्रवाई हुई है। सिविल लाइंस, करेली, धूमनगंज, खुल्दाबाद, झूंसी आदि इलाकों में स्थित उसकी संपत्त्यिों के ध्वस्तीकरण, कुर्क करने की कार्रवाई की गई। अभी तीन दिन पहले ही पुलिस ने उसकी धूमनगंज के नसीरपुर सिलना स्थित तीन बीघा जमीन कुर्क की। यह कार्रवाई उसके खिलाफ इसी साल मार्च में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में की गई।
शराबी पति की बेटी पर थी बुरी नियत, पत्नी ने पीट-पीटकर दी हत्या
इसी मुकदमे में अब पुलिस उसकी करेली स्थित तीन बीघा जमीन कुर्क करने की तैयारी में है। पुलिस की ओर से इसे चिह्नित कर लिया गया है। साथ ही जमीन के मालिकाना हक संबंधी रिकॉर्ड भी जुटा लिए गए हैं। जल्द ही इस मामले में अनुमति के लिए उच्चाधिकारियो के माध्यम से रिपोर्ट डीएम के पास भेजी जाएगी। अनुमति मिलते ही संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।
धूमनगंज थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के जिस मुकदमे में अतीक की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई चल रही है, इसमें उसके चार अन्य आरोपी भी नामजद हैं। पिछले साल मार्च में दर्ज इस मुकदमे में नियाज व रियाज अहमद निवासी हरवारा के अलावा जाहिद व शेख भी आरोपी हैं। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की संपित्तयों का भी पता लगाया जा रहा है। उनके खिलाफ भी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।