Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाहुबली गुड्डू पंडित का आरोप, कहा- सांसद राजवीर सिंह ने रद्द करवाया मेरा नामांकन

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। बुलंदशहर के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता श्रीभगवान शर्मा (गुड्डू पंडित) ने पूर्व यूपी सीएम कल्याण सिंह के बेटे पर उनका नामांकन रद्द करवाने का आरोप लगाया है। गुड़्डू पंडित ने कहा कि एटा से सांसद राजवीर सिंह (राजू भैया) ने उनका नामांकन रद्द करवाया है।

देबाई सीट से बसपा से 2 बार विधायक रहे गुड्डू पंडित ने हाल ही में समाजवादी पार्टी का दामन थामा था। हालांकि, सपा ने उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया था।

इसके बाद गुड्डू पंडित ने शिव सेना के उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दायर किया था। इस नामांकन में फॉर्म B न शामिल होने के कारण चुनाव आयोग ने उनका नामांकन रद्द कर दिया था।

नामांकन रद्द होने के बाद गुड्डू पंडित की सफाई भी सामने आई थी। उन्होंने कहा था कि वे पर्चे के साथ फॉर्म B जमा करना कैसे भूल सकते हैं। उनका नामांकन रद्द होने की वजह सिर्फ राजू भैया हैं। उन्होंने सांसद राजवीर सिंह पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए थे।

अब इस तारीख तक बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्‍थान, जारी रहेंगी ऑनलाइन क्लास

गुड्डू पंडित ने कहा था कि राजवीर उनकी हत्या करवा सकते हैं। उन्होंने कहा था कि वे न्याय के लिए हाई कोर्ट का रुख करेंगे। इससे पहले गुड्डू पंडित राजवीर सिंह को 2007 और 2012 में विधानसभा चुनाव हरा चुके हैं। इस पर बात करते हुए गुड्डू पंडित ने कहा था कि इन हारों की वजह से ही राजू भैया उनसे डरे हुए हैं और द्वेष के कारण उनका रास्ता रोकने का काम कर रहे हैं।

Exit mobile version