Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर एक और मुकदमा दर्ज, रंगदारी मांगने का आरोप

Bahubali MLA Vijay Mishra

Bahubali MLA Vijay Mishra

मिजार्पुर। ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्र की मुश्किलें बढ़ ही रही है और उन पर आज एक और मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उन पर शिकंजा और कसा जा रहा है। मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किए गए विधायक इस समय चित्रकूट जिला जेल में बंद हैं। विजय मिश्र के ऊपर शुक्रवार को एक और मुकदमा मिजार्पुर जिले के विंध्याचल थाना में दर्ज किया गया।

बाहुबली विधायक विजय मिश्र पर उनके एक रिश्तेदार ने फजीर्वाड़ा कर जमीन हड़पने और करोड़ों रुपये न देने का आरोप लगाया है। इस सम्बन्ध में उनके तथा उनकी एमएलसी पत्नी रामलली देवी और उनके पुत्र विष्णु मिश्र पर भदोही जिले के गोपीगंज थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। उनकी पत्नी और पुत्र फिलहाल पुलिस के पकड से दूर है। अब एक नया मुकदमा बिन्ध्याचल में दर्ज किया गया है।

UPSSSC: 1 सितंबर से शुरू होने वाले साक्षात्कार के लिए कोविड-19 नियमों का पालन अनिवार्य

पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने आज यहां कहा कि विन्ध्याचल धाम के पुरोहित पंडा और पार्षद अविनाश मिश्रा ने प्रार्थनापत्र दिया है। जिसमें विधायक विजय मिश्र द्वारा जेल में से  15 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई है। इस काम में उनके सहयोगियों भी शामिल हैं । पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विधायक और उनके तीन अज्ञात सहयोगियों के खिलाफ रंगदारी सहित आईपीसी की आधा दर्जन धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। चूंकि विधायक जेल में ही हैं। उनके अन्य सहयोगियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उनको शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा। बहरहाल इस मुकदमे के बाद विधायक की मुश्किलें और बढेगी इससे किसी को इन्कार नहीं है।

Exit mobile version