Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाहुबली विजय मिश्रा के फरार बेटे संपत्ति कुर्क करने गयी पुलिस खाली हाथ लौटी

vijay mishra son vishnu mishra

vijay mishra son vishnu mishra

भदोही।  संपत्ति कब्जा करने के आरोप में जेल में बंद निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा के फरार बेटे विष्णु मिश्रा की संपत्ति कुर्क करने गई भदोही पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपनी ज्यादातर संपत्ति अपने बहनोई के नाम स्थानांतरित कर दी है, जिसकी जांच की जाएगी। फरार चल रहे विधायक पुत्र के खिलाफ अदालत से कुर्की का आदेश लेकर भदोही जिले की पुलिस कुर्की करने गई थी, लेकिन पुलिस को वहां बताया गया कि विष्णु मिश्रा ने अपनी ज्यादातर संपत्ति एक रिश्तेदार के नाम स्थानांतरित कर दी है।

भदोही के पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि संपत्ति कब्जा करने के आरोप में चार अगस्त को दर्ज प्राथमिकी के आधार पर विष्णु मिश्रा के खिलाफ गैर जमानती वारंट सहित लुकआउट नोटिस जारी हो चुका है और इसी मामले में आठ फरवरी को अदालत ने उसकी पूरी संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था।

गंगा की पवित्र अविरल धारा बहती रहेगी तो जीवन का प्रवाह भी चलता रहेगा : भागवत

कुर्की आदेश लेकर पुलिस की एक टीम बृहस्पतिवार को जब विधायक पुत्र की कंपनी पहुंची तो वहां मालूम हुआ कि इसे उसने अपने बहनोई हरिशंकर मिश्रा के नाम स्थानांतरित कर दिया है। हरिशंकर मिश्रा को संपत्ति के दस्तावेजों के साथ जांच के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कंपनी के शेयरधारकों को नोटिस भेजकर दस्तावेजों के साथ जांच के लिए बुलाने की प्रक्रिया की जा रही है, जिससे यह पता किया जा सके कि यह किस आधार पर कब और कैसे स्थानांतरित हुई।  उन्होंने कहा कि जांच में विधिक तथ्यों के अनुसार कुर्की की कार्वाई से अदालत को अवगत कराया जाएगा।

Exit mobile version