Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बहुजन समाज प्रेरणा केंद्र में स्थापित हो रही हैं मायावती की संगमरमर से निर्मित तीन मूर्तियां

बहुजन समाज प्रेरणा केंद्र

बहुजन समाज प्रेरणा केंद्र

 

लखनऊ। राजधानी स्थित बहुजन समाज प्रेरणा केंद्र में बसपा सुप्रीमो मायावती संगमरमर से निर्मित मूर्तियां लगाई जा रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस परिसर में इस तरह की तीन मूर्तियां लगाई जाएंगी। बता दें कि मायावती इससे पूर्व यूपी में कई जगहों पर अपनी मूर्तियां स्थापित करवा चुकी है।

हाथ में बैग पकड़े मायावती की इन प्रतिमाओं को लगाने का काम पिछले कई रोज से चल रहा था लेकिन किसी की निगाह इस पर नहीं पड़ी थी लेकिन स्थापना के लिए जब इन प्रतिमाओं को खुले में लाया गया,तब बसपा प्रमुख के दशक बाद जागे मूर्ति प्रेम से लाेगबाग एक बार फिर रूबरू हुये। चार खंभो पर खड़े ढांचे के तीन ओर बसपा प्रमुख की प्रतिमाये है हालांकि बीच में बड़ी प्रतिमा की जगह अभी खाली है।

गौरतलब है कि सुश्री मायावती उन राजनीतिक हस्तियों में शुमार की जाती है जिन्होने अपने शासनकाल में खुद की प्रतिमा स्थापित की हैं हालांकि इसके लिये उन्हे विपक्ष के कोपभाजन का शिकार भी बनना पड़ा था। आंबेडकर स्मारक के मुख्य चौराहे के पास बसपा संस्थापक कांशीराम के साथ उनकी कांस्य की प्रतिमा लगी है, जबकि स्मारक की भीतरी सड़क पर दलित महापुरुषों की क्रमवार लगी प्रतिमाओं में पहले नंबर पर लगी प्रतिमा मायावती की है। डॉ. शकुंतला दिव्यांग पुनर्वास विश्वविद्यालय परिसर में भी सुश्री मायावती की प्रतिमा लगी है।

बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही मायावती ने कहा था कि यूपी में बसपा की सरकार बनने पर ब्राह्मण समाज की आस्था के प्रतीक परशुराम और सभी जातियों, धर्मों में जन्मे महान संतों के नाम पर अस्पताल और ठहरने की सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा।

मायावती ने कहा कि यदि समाजवादी पार्टी की सरकार को परशुराम की प्रतिमा लगानी ही थी। तो अपने शासन काल के दौरान ही लगा देते। बसपा किसी भी मामले में सपा की तरह कहती नहीं है, बल्कि करके भी दिखाती है। बसपा की सरकार बनने पर सपा की तुलना में परशुराम जी की भव्य मूर्ति लगाई जाएगी।

Exit mobile version