Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

AgustaWestland scam: वायुसेना के चार पूर्व अधिकारियों की जमानत

AgustaWestland scam

AgustaWestland scam

नई दिल्ली। दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज अरविंद कुमार ने 3600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला (AgustaWestland scam) मामले में वायुसेना के चार पूर्व अधिकारियों को जमानत दे दी है। इससे वायुसेना के रिटायर्ड एवीएम जेएस पानेसर, रिटायर्ड एयर कमोडोर एन संतोष, रिटायर्ड एयर कमोडोर एसए कुंटे और रिटायर्ड विंग कमांडर थॉमस मैथ्यू को बड़ी राहत मिली है ।

सीबीआई ने पूरक चार्जशीट में इन चारों अधिकारियों को आरोपित बनाया था। 15 जुलाई को सीबीआई ने कहा था कि उसने इन चारों आरोपितों के खिलाफ अभियोजन चलाने की अनुमति ले ली है। इसके बाद 18 जुलाई को कोर्ट ने चारों पूर्व अधिकारियों को समन जारी किया था।

इससे पहले 16 मार्च को सीबीआई ने पूर्व रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा और चार अन्य अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। 23 अक्टूबर, 2020 को कोर्ट ने सीबीआई की 19 सितंबर को दायर पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लिया था।

पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट को मिली उत्तराखंड भाजपा की कमान

पूरक चार्जशीट में क्रिश्चियन मिशेल, राजीव सक्सेना, अगस्ता वेस्टलैंट इंटरनेशनल के डायरेक्टर जी सापोनारो और वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी के रिश्तेदार संदीप त्यागी को आरोपित बनाया गया था। इस चार्जशीट में पूर्व सीएजी और पूर्व रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा को आरोपित नहीं बनाया गया था क्योंकि उनके खिलाफ अभियोजन चलाने के लिए उस समय सीबीआई को स्वीकृति नहीं मिली थी।

इस घोटाले में ईडी ने ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल को जनवरी 2019 में गिरफ्तार किया था। मिशेल को दुबई से प्रत्यर्पित कर दिसंबर 2018 में भारत लाया गया था। मिशेल अभी न्यायिक हिरासत में है।

Exit mobile version