Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

14 साल का ‘वनवास’ काट कर थाने से गांव के मंदिर स्थापित हुए बजरंग बली, जानें पूरा मामला

सतयुग में भगवान श्रीराम ने 14 वर्ष का वनवास काटा था। कलयुग में इतने ही वर्षों तक ‘हनुमान जी वनवास’ में रहे। यह चौंकाने वाला मामला उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से सामने आया है।

यहां थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के गांव उंदेरा स्थित मंदिर की जमीन से जुड़े विवाद के चलते 14 वर्ष तक हनुमान जी की प्रतिमा थाने में रखी रही। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले थाना दिवस में इस विवाद का पटाक्षेप हो गया। इसके बाद शनिवार को हनुमान जी की प्रतिमा को थाने से निकलवाकर पुन: गांव के मंदिर में स्थापित करा दिया गया। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा की।

जानकारी के मुताबिक गांव उंदेरा में वर्ष 2008 में दो पक्षों के बीच मंदिर की जमीन को लेकर विवाद हो गया था। इसके चलते हनुमान प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा नहीं हो पा रही थी। मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने प्रतिमा को थाने के मंदिर में रखवा दिया था।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों को किया सम्मानित

14 वर्ष से लंबित इस विवाद का शनिवार को थाना दिवस में पटाक्षेप हो गया। दो पक्षों के लिखित समझौते के बाद इस विवाद का निपटारा हुआ है। इसके बाद थाने में रखी हुई हनुमान जी की प्रतिमा को गांव उंदेरा में दोबारा स्थापित करने के लिए जाया गया।

शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में पूजा पाठ के साथ गांव के मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा को स्थापित किया गया। इस मौके पर दोनों पक्षों से संजय कुमार, देवेंद्र सिंह, ओमवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

थाना प्रभारी संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि 14 वर्ष पुराने विवाद का निस्तारण हो गया है। दोनों पक्षों के लिखित समझौते के बाद हनुमान जी की प्रतिमा को गांव में स्थापित करा दिया गया है।

 

Exit mobile version