Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CO सिटी मेरी हत्या करवाना चाहते थे, बजरंग मुनि के आरोप से मचा हड़कंप

सीतापुर। जिले में 10 दिन जेल में रहने के बाद बाबा बजरंग मुनि (Bajrang Muni) अब बाहर आ चुके हैं। जेल से छूटने के बाद बाबा बजरंग मुनि का एक वीडियो फिर सामने आया है, जिसमें बाबा ने सीतापुर पुलिस और सीओ सिटी (CO City) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और बाबा की मांगों पर टीम का गठन कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

बाबा ने आरोप लगाया, सीओ सिटी पीयूष सिंह जेल में ही उनकी हत्या करवाना चाह रहे थे, लेकिन वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके। बाबा के आरोपों की जांच अब सीओ सदर के नेतृत्व में बनी टीम करेगी।

आजम खां से पैसे लेकर हत्या करवाने का आरोप

महंत बाबा बजरंग मुनि सीओ सिटी पीयूष सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा, वह मेरी पहले भी हत्या करवाना चाह रहे थे। जेल में भी हत्या करवाने का प्रयास किया। सीओ सिटी ने आजम खां से मिलकर 2 करोड़ रुपए लिए थे और हत्या की साजिश रची थी। बाबा ने कहा, वह भारतीय दंड सहित का पूरा समान करते हैं। इसलिए अपनी गिरफ्तारी बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से की थी।

बीच सड़क पर चाकू से गोदकर हत्या, CCTV में कैद हुआ लाइव मर्डर

बाबा ने कहा, गिरफ्तारी के बाद जब उनके समर्थक विरोध कर सड़कों पर आए तो सीओ सिटी पीयूष सिंह ने उनके समर्थकों पर लाठी बरसाई और समुदाय विशेष के लड़कों से समर्थकों के घर में घुसकर तोड़फोड़ भी करवाई। बाबा ने कहा, अगर दोषी पुलिसकर्मियों पर जल्द ही कार्रवाई नहीं होती तो वह राजधानी पैदल ही कूचकर मुख्यमंत्री से मिलकर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराएंगे और न्याय मांगेंगे।

एसपी आरपी. सिंह ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एडिश्नल एसपी उत्तरी राजीव दीक्षित, सीओ सदर प्रवीण यादव और एडीएम सदर अनिल को भेजकर मामले की रिपोर्ट मांगी है। एडिश्नल एसपी ने बाबा के आरोपों की जांच के लिए टीम गठित कर एक सप्ताह में रिपोर्ट तलब की है। पुलिस ने बाबा को आस्वाशन दिया कि जांच रिपोर्ट में दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस आश्वासन के बाद बाबा ने लखनऊ जाने के कार्यक्रम कैंसिल कर दिया है।

Exit mobile version