Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बकरीद : घर पर ही पढ़ें नमाज, कुर्बानी के लिए योगी ने सरकार जारी की गाइडलाइन

घर पर ही पढ़ें नमाज

घर पर ही पढ़ें नमाज

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मरकज़ी चांद कमेटी ने मंगलवार को चांद का दीदार न होने पर ऐलान किया कि देश में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्यौहार 1 अगस्त को मनाया जाएगा। कोरोना महामारी के इस दौर में योगी सरकार ने बकरीद की नमाज और कुर्बानी के लिए गाइडलाइन जारी की है।

यूपी पुलिस की तरफ से जारी दिशा निर्देश के मुताबिक सभी लोगों को घर में ही नमाज अदा करना होगा। मस्जिद में सामूहिक नमाज अदा नहीं की जाएगी। बता दें दारुल उलूम और अन्य संगठनों द्वारा बकरीद को लेकर गाइडलाइन जारी करने की मांग की गई थी। मुस्लिम संगठनों द्वारा सामूहिक नमाज अदा करने की अनुमति मांगी गई थी।

बता दें कि सावन के आखिरी सोमवार को ही बकरीद पड़ रहा है, लिहाजा पुलिस ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिया है। कहा गया है कि कुर्बानी खुले में नहीं होगी, साथ ही प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं दी जाएगी। धर्मगुरुओं से भी अपील की गई है कि वे इस गाइडलाइन के बाबत लोगों को जागरूक किया जाए।

Exit mobile version